प्रशासन से कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर दो दिन की हड़ताल बाद देवबंद में खुली मीट की दुकानें।

प्रशासन से कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर दो दिन की हड़ताल बाद देवबंद में खुली मीट की दुकानें।

                           फाइल फोटो
देवबंद: नगर में मीट व्यापारियों और एक पूर्व सपा नेता के बीच विवाद के चलते दो दिनों से हड़ताल पर चल रहे विक्रेताओं ने मंगलवार को अपनी दुकानें खोली। तीन दिन पूर्व मीट व्यापारियों ने एक नेता के खिलाफ उगाही करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए थे।
नगर के मीट विक्रेताओं और आलाधिकारियों के बीच वार्ता के बाद मंगलवार को नगर के सभी लाइसेंसधारी मीट विक्रेताओं ने अपने प्रतिष्ठान खोले। अधिकारियों और लाइसेंस मीट कारोबारी जाहिद, शमशेर, नासिर और खालिद आदि के बीच वार्ता के बाद मंगलवार को नगर में मीट का कारोबार किया गया। 
लाइसेंस धारक विक्रेताओं ने बताया कि प्रशासन द्वारा अवैध उगाही करने वाले ओर उनके कारोबार को बंद कराने वालो की धमकी देने वाले नेता के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद दुकानें खोल मीट का कारोबार किया गया। अधिकारियों ने शीघ्र ही जांच उपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। नगर के लाइसेंसधारी मीट व्यापारियों ने हड़ताल करने के बाद एक नेता के खिलाफ 24 अप्रैल को कोतवाली में तहरीर देने के बाद दो दिनों तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे थे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश