कोर्ट फीस वृद्धि के खिलाफ वकीलों ने सबरजिस्ट्री कार्यालय पर तालाबंदी करके रखी हड़ताल, विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
देवबंद: अधिवक्ता कोर्ट फीस में वृद्धि के विरोध में मंगलवार को अधिवक्तागण हड़ताल पर रहे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने सब रजिस्ट्री कार्यालय पर भी तालाबंदी कर अपना विरोध दर्ज कराया।
हाईकोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मंगलवार को सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समय सिंह पुंडीर और महासचिव अमित पुंडीर के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने रेंट कंट्रोल एक्ट अधिनियम 13 वर्ष 1972 को निरस्त कर एवं न्याय शुल्क में की गई वृद्धि का पुरजोर विरोध किया।
इस दौरान विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम दीपक कुमार को दिया गया। ज्ञापन देने वालों में योगेश कुमार, मोहम्मद आमिर चौधरी, शंभूसिंह सैनी, जमील अहमद भारती, बिजेंद्र गुप्ता, नसीम अंसारी, चौधरी रामपाल, सोनू, अमित शर्मा, उमेश कुमार, अनीस, रिजवान, ओमकुमार बर्मण आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। उधर, अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते वादकारी परेशान रहे और अपने कामकाज को कचहरी पहुंचे लोग बैरंग लौटे।
समीर चौधरी।
0 Comments