हेट स्पीच पर उत्तराखंड और हिमाचल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से सख्त फटकार, अब रुड़की में होने वाली धर्म संसद पर पुलिस ने लगाई रोक।

हेट स्पीच पर उत्तराखंड और हिमाचल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से सख्त फटकार, अब रुड़की में होने वाली धर्म संसद पर पुलिस ने लगाई रोक।
नई दिल्ली : उत्तराखंड के रुड़की में बुधवार (आज) को होने वाली धर्म संसद पर पुलिस ने रोक लगा दी है। इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने रुड़की में धारा 144 भी लगा दी है और धर्म संसद के आयोजकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट में धर्म संसद में दी जाने वाली हेट स्पीच के मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम अदालत ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सरकार को फटकार लगाई है. साथ ही कहा कि आपको ये सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह की हेट स्पीच नहीं दी जाएं। सरकार को इस तरह की घटना और अस्वीकार्य भाषणों को रोकना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि हेट स्पीच को रोका नहीं गया तो मुख्य सचिव को जिम्मेदार ठहराएंगे, हम मुख्य सचिव को अदालत में तलब करेंगे, हेट स्पीच को लेकर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन हो।हेट स्पीच को रोकने के लिए जरूरी सभी कदम उठाए जाएं। सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने रुड़की में होने वाली धर्म संसद पर रोक की मांग की थी।

Post a Comment

0 Comments

देश