देवी मेले का आज भी अधिकारियों ने अचानक किया दौरा, आवारा घूम रहे युवकों में मचा हड़कंप।
देवबंद: देवबंद में चल रहे श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कड़ा एक्शन लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारी मेले का निरीक्षण कर रहे हैं।
सोमवार के बाद मंगलवार की रात भी एसडीएम दीपक कुमार, सर्किल ऑफिसर दुर्गा प्रसाद तिवारी और कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने पुलिस बल के साथ मेले परिसर पहुंच कर आवारा युवकों से सख्त पूछताछ की, जिससे मेले में घूम रहे आवारा युवकों में हड़कंप मच गया।
बता दें कि मेला में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स के साथ सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा अधिकारी भी लगातार मेले का दौरा करके मेले में किसी भी तरह से अशांति फैलाने वालों की खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं।
मंगलवार को एसडीएम ने मेले में बेवजह घूम रहे कई आवारा युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा और कहा कि मेले में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं एसडीएम ने मेला दुकानदारों से भी बात की जिनकी शिकायत थी कि पालिका कर्मी उन्हें परेशान कर रहे हैं जिस पर एसडीम ने कहा कि अगर कोई भी किसी भी दुकानदार को परेशान करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वह सभी नियमों का पालन करते हुए मेला व्यवस्था को बनाने में सहयोग करें और सभी शासन प्रशासन के आदेशों का पालन करें।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments