बिजली का तार टूटने से लगी आग में दो दलित परिवारों के मवेशी और सामान जला, सांसद ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर आर्थिक मदद के लिए अधिकारियों से की बात।

बिजली का तार टूटने से लगी आग में दो दलित परिवारों के मवेशी और सामान जला, सांसद ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर आर्थिक मदद के लिए अधिकारियों से की बात।
सहारनपुर: सहारनपुर के ग्राम मल्हीपुर में बिजली का तार टूटने से दलित बस्ती में दो घरों में आग लगने से घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। 
घटना में सीमा विधवा अमरेश के घर के समान के साथ ही मवेशी की भी आग में जलने से मौत हो गई जबकि बिरमपाल पुत्र रतनलाल का घर का सारा सामान जल गया। 
सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने मल्हीपुर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की और घटना की जानकारी ली। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने बिजली विभाग के अभियंता और लेखपाल से बात करके पीड़ित परिवार के नुकसान की जल्द से जल्द रिपोर्ट बनाने को कहा और पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से भी वार्ता की। 
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि पीड़ित परिवार के दुख में वह हर तरह से उनके साथ हैं और पीड़ितों की आर्थिक मदद के लिए उच्च स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान शहज़ाद अली, मुकेश कुमार जैन, अंदीप कुमार, सोमप्रकाश पूर्व प्रधान, धर्मसिंह ग्राम प्रधान, वहाब मलिक, विकास, संजय एडवोकेट, इश्क लाल, अरशी हसन, सय्यद हस्सान आदि उपाथित रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश