एसडीएम दीपक कुमार ने गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण कर दी सख़्त हिदायत, गेहूं क्रय के दौरान किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।

एसडीएम दीपक कुमार ने गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण कर दी सख़्त हिदायत, गेहूं क्रय के दौरान किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।
देवबंद: एसडीएम दीपक कुमार ने क्षेत्र के रणखंड़ी में स्थित 
गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण कर गेहूं खरीद में किसानों को किसी प्रकार परेशानी न होने की हिदायत दी है।
मगंलवार  को एसडीएम दीपक कुमार ने रणखंड़ी में स्थित किसान सेवा सहकारी समिति में गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था जांची। एसडीएम ने गेहूं खरीद केंद्र के कांटों को चेक किया और गेहूं की बोरी को तौल कर देखा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने वहां मौजूद किसानों से बातचीत की और सख़्त हिदायत दी कि गेहूं क्रय के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। उन्होंने शासनादेशानुसार गेहूं ख़रीद के लक्ष्य को पूरा करने तथा सभी व्यवस्थाओं को लेकर भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ने केंद्र के बारदाने की जानकारी लेते हुए दस्तावेजों की भी जांच की और केंद्र प्रभारी को जरूर दिशा निर्देश दिए और कहा कि शासन द्वारा सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर बारदाने की पूरी व्यवस्था की गई है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश