हाईटेंशन तारों से निकली चिंगारी से दो भाइयों की गन्ने की फसल जलकर राख, पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग।

हाईटेंशन तारों से निकली चिंगारी से दो भाइयों की गन्ने की फसल जलकर राख, पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग।
देवबंद: देर रात आए तेज अंधड़ से हाईटेंशन तारो के मिलने से निकली चिंगारी से गांव गुनारसा में दो भाईयों का साढ़े पांच बीघा खेत में खड़ा गन्ना जलकर खाक हो गया। पीड़ित किसानों ने सरकार से पॉवर कारपोरेशन से मुआवजा दिलाए जाने की गुहार लगाई।
सोमवार देर रात आए अंधड़ से गांव गुनारसा निवासी रजवा के पुत्रों वेदपाल ओर इसमपाल के खेत के ऊपर से गुज़र रही हाईटेंशन तारो में शॉट सर्किट होने से निकली चिंगारी से गन्ने के खेत मे आग लग गई। आग की सूचना पर ग्रामीण रात में ही खेत की तरफ दौड़ पड़े। इस दौरान उन्होंने खासी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक उनका साढे पांच बीघा खड़ा गन्ना जल कर खाक हो चुका था। गनीमत यह रहा कि खेत के एक तरफ जहां रास्ते बना था वही दूसरी तरफ रेलवे लाइन होने अन्य दोनों तरफ खेत खाली पड़े थे। अन्यथा तेज हवा के चलते अन्य खेतों को भी अपनी चपेट में ले लेलेती। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। किसान वेदपाल ओर इसमपाल ने बताया कि आग से उन्हें एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने एसडीएम से गुहार लगाते हुए पावर कारपोरेशन एवं सरकार से मुआवजा दिलाए जाने की गुहार लगाई। जिससे उनके नुकसान की भरपाई हो सके।


समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश