नजर फाउंडेशन की कोशिशें लाई रंग, ईओ ने ईदगाह क्षेत्र का दौरा करके नालियों और सड़क की मरम्मत के साथ दिया पार्क के सौंदर्यकरण का आश्वासन।

नजर फाउंडेशन की कोशिशें लाई रंग, ईओ ने ईदगाह क्षेत्र का दौरा करके नालियों और सड़क की मरम्मत के साथ दिया पार्क के सौंदर्यकरण का आश्वासन।
देवबंद: गड्ढों में तब्दील हो चुके ईदगाह रोड और उसकी नालियों की मरम्मत कराने व सड़क को ठीक कराने के लिए नजर फाउंडेशन सहित अन्य सामाजिक संगठन और इलाके के लोग स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका परिषद से मांग कर रहे हैं, जिसके बाद दो दिन पूर्व एसडीएम दीपक कुमार ने पूरे क्षेत्र का दौरा करके नगर पालिका को ईदगाह रोड ईदगाह मैदान और नालियों की मरम्मत के साथ-साथ सफाई व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त करने का आदेश दिया था। 
इसी को लेकर रविवार को नगर पालिका परिषद के ईओ डॉक्टर धीरेंद्र राय ने भी ईदगाह क्षेत्र का दौरा करके वहां जारी काम का निरीक्षण किया और आश्वासन दिया कि सभी कामों को ईद से पहले पूरा कर लिया जाएगा।
इस दौरान नज़र फाउंडेशन के अध्यक्ष नजम उस्मानी जो लगातार इस मामले को प्रशासन तक पहुंचा रहे है उन्होंने ईओ को ईदगाह के दोनों तरफ की खस्ताहाल सड़कों को दिखाया साथ ही टूटी हुई नालियों की मरम्मत की बात कही, उन्होंने बताया कि पिछले कई माह से यहां की सड़क और नालियां टूटी हुई है जिसके कारण सड़कों पर गंदा पानी भरा रहता है, जिससे नगर के साथ-साथ देहात के लोगों और स्कूल कॉलेज आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती है।
इस दौरान ईओ ने बताया कि नालियों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है और सड़क की मरम्मत भी ईद से पहले पूरी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य ईद के बाद आरंभ किया जाएगा। साथ ही उन्होंने पालिका टीम को सफाई व्यवस्था और सभी कार्य को 30 अप्रैल तक पूरा करने का आदेश दिया।
इस दौरान ईओ डॉक्टर धीरेंद्र राय ने नजम उस्मानी के साथ इंदिरा पार्क का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि पार्क के सुंदरीकरण के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी और जल्दी ही इस पार्क को खूबसूरत और सुंदर बनाया जाएगा। इस अवसर पर ईदगाह कमेटी के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी, स्वास्थ्य निरीक्षक पोपिन कुमार, बाबू सुंदरलाल आदि रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश