नगर शांति एवं सुरक्षा समिति द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन, नगर के गणमान्य लोगों और अधिकारियों ने दिया एकता और भाईचारे का संदेश।

नगर शांति एवं सुरक्षा समिति द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन, नगर के गणमान्य लोगों और अधिकारियों ने दिया एकता और भाईचारे का संदेश।
देवबंद: ईदगाह रोड पर स्थित नगर के प्रसिद्ध शैख़ उल हिन्द हाल में अपनी 27 वर्षीय परम्परा को बरक़रार रखते हुए नगर की अग्रणी संस्था "नगर सुरक्षा एवं शान्ति समिति" द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन कर एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया। जिसकी अध्यक्षता सेठ कुलदीप कुमार और संचालन सय्यद वजाहत शाह ने किया।
इस दौरान एसडीएम देवबन्द दीपक कुमार, एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, तहसीलदार तपन मिश्रा, कोतवाल प्रभाकर कैंतुरा सहित नगर के गणमान्य हिन्दू-मुस्लिम समाजसेवी,  शिक्षाविद, लेखक, पत्रकार, मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे।
अपने सामूहिक सन्देश में अधिकारियों ने कहा कि "विश्व प्रसिद्ध क़स्बे देवबन्द ने राष्ट्रीय स्तर पर सदैव शिक्षा, एकता अखंडता और भाईचारे का संदेश दिया। जिसकी ज़रुरत आज हम सबको है। सुखी जीवन, विकास और उन्नति के लिए आपसी मेल-जोल अमन और मिलजुलकर रहना अतिआवश्यक है। वक्ताओं ने अपील की के हमे आने वाले दिनों विशेष रूप से त्योहार के अवसर पर शरारती तत्वों से सतर्क होकर, एकजुटता के साथ रहना होगा।
अपने अध्यक्षीय भाषण में सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि "27 वर्ष पूर्व जब मरहूम इसरार अहमद मसूदी उर्फ पटवारी जी ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया तो किसी ने सोचा भी नही था कि समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने में यह संस्था और परंपरा संजीवनी बूटी साबित होगी। आज सबसे ज़्यादा ज़रूरत सामूहिक आयोजनों की है"। साथ ही किसान नेता भगत सिंह वर्मा, पूर्व नगर पालिका इंस्पेक्टर तौसीफ अहमद, चौधरी परविंदर, ज़र्ज़ार बेग, चौधरी ओमपाल, सलीम क़ुरैशी ने भी अपने विचारों में शांति और प्रेम को प्राथमिकता दी।
इस अवसर पर सिकंदर अली गाडा, चौधरी परविंदर, अहमद फैज़ान सिद्दीक़ी, राजेश सिंघल, विवेक तायल, मास्टर हनीफ, मास्टर मुमताज़, नजम उस्मानी, राहत खलील सिद्दीक़ी, ख़ुर्शीद अहमद, शाह फैसल मसूदी, मुक़ीम अब्बासी, नबील मसूदी, नदीम मसूदी, चौधरी परवेज़,अज़ीम मसूदी, मास्टर रेहान अहमद, गौहर नबी, शाहब नबी, डॉक्टर अब्दुल अज़ीज़, कमल त्यागी, इकराम अंसारी, अनुज शर्मा, यूसुफ खलील, आज़म खान, अनवार उस्मानी, नदीम उस्मानी, डॉक्टर अली, सलमान दिलकश, वली वकास, मास्टर शमीम किरतपुरी,  डॉक्टर काशिफ अख़्तर, तनवीर अजमल, मोहम्मद साइम, मोहम्मद समद, फहीम अल्वी, ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार, राज किशोर मौजूद रहे।
अंत मे इफ्तार पार्टी के संयोजक अंसार अहमद मसूदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश