उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रुप से किया राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का भव्य स्वागत।
देवबंद: उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रुप से श्रीमान सोमेंद्र तोमर ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का डाक बंगला चौराहे पर जोरदार अभिनंदन किया और भारी संख्या में आए लोगों ने ढोल नगाड़ा एवं फूल मालाओं व गुलाब के पंक्तियों से पुष्प वर्षा की।
इस दौरान चौधरी ओमपाल सिंह और विपिन गर्ग ने शाल ओढ़ाकर मां बाला सुंदरी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। आलोक खटीक, नरेश प्रधान ने पटका पहनाया, डॉ. कमरुज्जमा कुरेशी, लक्की वर्मा, अरुण गुप्ता, मुर्तजा और मोहनलाल ने बुके भेंट किए।
रेखा, शुभलेस शर्मा, सन्हे टंडन आदि महिलाओं ने गुलाब के फूल से जोरदार अभिनंदन किया। मंत्री जी के साथ विधायक मुकेश चौधरी, देवेंद्र नीम, जिला अध्यक्ष डा महेंद्र सैनी, प्रीतम गुर्जर, पदम ढायकी, शिवराज रोड का भी स्वागत किया। जोगिंदर जाटव, मोहन विशाल, शर्मा गुड्डू, फारुख, राजकुमार जाटो, कंवरपाल गुर्जर, सुखबीर कश्यप, विजेंदर जोहरी, सुशील जाटव, श्याम चौहान, बीरम सिंह, प्रीतम अंग्रेज, पवार अंकित, पवार आजााद, मांगेराम पाल, सिकंदर आदिि सहित भाई संख्या में लोग उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी/महताब आज़ाद।
0 Comments