मीट व्यापारियों ने हड़ताल कर दी पुलिस को तहरीर, एक व्यक्ति पर लगाया अवैध रूप से पैसे मांगने और दुकानों पर बुलडोजर चलवाने की धमकी देने का आरोप।

मीट व्यापारियों ने हड़ताल कर दी पुलिस को तहरीर, एक व्यक्ति पर लगाया अवैध रूप से पैसे मांगने और दुकानों पर बुलडोजर चलवाने की धमकी देने का आरोप।
देवबंद: मुकद्दस माह रमजान में मीट विक्रेताओं द्वारा हड़ताल की चेतावनी से रोजेदारों में बेचैनी बढऩे लगी है। मीट विक्रेताओं ने पुलिस को तहरीर देकर सिकंदर गोड नामक व्यक्ति पर अवैध रूप से पैसे मांगने और न देने पर लाईसेंस कैंसिल कराते हुए उनकी दुकानों पर बुलडोजर चलावा देने की धमकी का आरोप लगाया है।
रविवार को मीट विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद रख कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि हम सब लाईसेंसी मीट विक्रेता हैं और सरकार की सभी शर्तों को पूरा करते हुए मीट बैंचकर अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं। तहरीर में आरोप है कि मोहल्ला बड़जियाउलहक निवासी सिकंदर गोड नामक व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से हम लोगों को धमकाते हुए पैसों की मांग कर रहा है और मांग पूरी न होने पर लाईसेंस कैंसिल करा देने और हमारी दुकानों पर बुलडोजर चलवा देने की धमकी दे रहा है। 
तहरीर में आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांच करते हुए चेतावनी दी गई है कि हमें डरा धमका कर अवैध रूप से पैसों की मांग करने वाले आरोपी के खिलाफ जब तक पुलिस कार्यवाही नहीं करेगी तब तक वह अपनी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रखते हुए हड़ताल पर रहेंगे। तहरीर देने वालों में मीट विक्रेता हाजी इमरान, खालिद, नसीम, अकरम, शमशेर, जाहिद, जीशान, नासिर, खालिद, कफील, मसरूर, मतीन, दिलशाद आदि शामिल हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश