सस्ती बिजली के वायदे को शीघ्र पूरा किया जाएगा, नलकूपों के लिए होगी सस्ती बिजली की व्यवस्था, देवबंद पहुंचे ऊर्जा मंत्री का भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत।

सस्ती बिजली के वायदे को शीघ्र पूरा किया जाएगा, नलकूपों के लिए होगी सस्ती बिजली की व्यवस्था, देवबंद पहुंचे ऊर्जा मंत्री का भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत।
देवबंद: प्रदेश की योगी सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री का रविवार को देवबंद आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन चौ.राजपाल सिंह के आवास पर स्वागत किया। इस दौरान ऊर्जा राजय मंत्री ने गांव मिरगपुर पहुंच बाबा फकीरादास की तपोस्थली के दर्शन कर नमन किया।
रविवार को चौ. राजपाल सिंह के आवास पर मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि प्रदेश में ऊर्जा स्रोत्रों की कोई कमी नहीं है। कहा कि 2017 से अब तक बिजली को लेकर प्रदेश में कहीं भी प्रदर्शन नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में उर्जा के क्षेत्र में सभी संसाधनों का विस्तार किया जा रहा है। कहा कि उत्तर प्रदेश में ऊर्जा का पर्याप्त भंडार है
चुनाव से पूर्व बिजली सस्ती किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में जो भी वायदे किए थे उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने 100 दिन की कार्य योजना भी तैयार की है। जिसे अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के नलकूपों को शीघ्र ही सस्ती बिजली की व्यवस्था की जाएगी। 
धार्मिक स्थलों से लाऊडस्पिकर को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि कोर्ट के आदेश का पालन किया जा रहा है। वहीं दिल्ली और राजस्थान में धार्मिक स्थलों पर चले बुलडोजर पर कहा कि दोनों जगह की स्थिति अलग अलग है। 
सोमेंद्र तोमर ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि वह धार्मिक भावनाओं का सम्मान करे और किसी भी आराध्य देव का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि शिवपाल और भाजपा में बढ़ती नजदीकियों और आजम खान पर पूछे गए सवालों को टाल गए। 
भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सिंह सैनी, नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम, विनोद गुप्ता, राकेश गांगुली, नितिन गुप्ता ,संदीप शर्मा, विवेक तायल, विपिन भारतीय, सचिन प्रधान, तेलुराम, कुलबीर सिंह, श्यामवीर सिंह, चौधरी संदीप सिंह, रामकुमार, अर्जुन सिंह, विकी कुमार, राखी बोहत्रा सहित बडी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश