कटान के लिए लाए गए आठ पशु देवबंद पुलिस ने किए बरामद, पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज, एक गिरफ्तार दो फरार,

कटान के लिए लाए गए आठ पशु देवबंद पुलिस ने किए बरामद, पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज, एक गिरफ्तार दो फरार, 
देवबंद: देवबंद कोतवाली पुलिस ने कटान को लाए गए पशु बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। जबकि दो लोग मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने पशु क्रूरता के तहत कार्रवाई की है। बताया गया है ये पशु रामपुर मनिहारान पैठ बाजार से खरीदकर लाए गए थे और छोटे हाथी में उन्हें टूस कर भरा गया था।

सोमवार को पुलिस ने नगर के मोहल्ला बेरुन कोटला से छोटा हाथी वाहन से कटान को लाए गए पशु बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक वाहन से आठ पशु बरामद हुए हैं। जिसमें चार कटरे व चार कटिया शामिल है। 
पुलिस को देख मोहल्ला बेरुन कोटला निवासी आरोपी कासिम व शमशेर फरार हो गए। जबकि छोटा हाथी का रामपुर मनिहारान निवासी चालक अजीम पुलिस गिरफ्त में आया है। पुलिस ने बताया कि वाहन में संख्या से अधिक पशु भरे थे। जिसके चलते आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। गिरफ्त में आए आरोपी का चालान कर दिया गया है। जबकि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश