देवबंद: समाजसेवी मुमताज अहमद ने नगर पालिका प्रशासन से रमजान माह में साफ सफाई व पथप्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त कराए जाने की गुहार लगाई है।
सोमवार को बयान में मुमताज अहमद ने कहा की नगर में अनेकों स्थानों पर गंदगी के ढ़ेर सड़क किनारे लगे हुए हैं। जिनसे उठने वाली दुर्गंध रोजेदारों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। आरोप लगाया कि कई जगह तो ऐसी हैं जहां मस्जिद के बराबर में ही कूड़े का अंबार लगा पड़ा है। हवा से कूड़े के ढ़ेर से उठने वाली बदबू मस्जिदों तक पहुंचती है, जो तरावीह पढ़ने वालों को परेशान कर रही है। इतना ही नहीं स्ट्रीट लाइटें खराब होने की वजह से सहरी में भी रोजेदारों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने जनहित में समस्याओं का समाधान कराने की गुहार लगाई है।
समीर चौधरी।
0 Comments