आजादी का महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत 20 अप्रैल को किया जायेगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन, एसडीएम ने अधिकारियों की बैठक कर दी संपूर्ण जानकारी।

आजादी का महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत 20 अप्रैल को किया जायेगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन, एसडीएम ने अधिकारियों की बैठक कर दी संपूर्ण जानकारी।
देवबंद: "आजादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम का ब्लाक स्तर इकाईयों में स्वास्थ्य मेले के आयोजन किये जाने के संबंध में उपजिलाधिकारी देवबन्द दीपक कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आहुत की गयी, जिसमें अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवबन्द, बाल विकास परियोजना अधिकारी देवबन्द, खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवबन्द, खण्ड शिक्षा अधिकारी देवबन्द के प्रतिनिधि एवं खण्ड विकास अधिकारी देवबन्द के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उपजिलाधिकारी देवबन्द द्वारा बैठक में उद्देश्य से अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कलयाण विभाग से संबंधित विभिन्न सेवाएं जैसे- मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण, परिवार नियोजन, संवचारी एवं गैर संचारी रोगों से संबंधित सेवाएं प्रदान करना एवं प्रचार प्रसार किया जायेगा। स्वास्थ्य मेले में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत कार्ड बनाये जायेंगे। मेले में उपस्थित लोगों के लिए डिजिटल स्वास्थ्य आई०डी० कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान की जायेगी। रोगों की शीघ्र पहचान हेतु स्क्रीनिंग / परीक्षण, औषधि एवं जांच सुविधा के साथ आवश्यकतानुसार संबंधित विशेषज्ञ से टेली कंसरटेंसी प्रदान की जायेगी तथा कोविड वैक्सीनेशन का प्रचार प्रसार किया जायेगा।
दिनांक 20-04-2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवबन्द पर आजादी का महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, डिपार्टमेण्ट ऑफ फूड सेफ्टी, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना एवं प्रसार विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, विकलांग कल्याण विभाग, आयुष्मान भारत साजीच विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। बैठक में उपस्थित उपरोक्त समस्त विभागों के अधिकारियों को अपने अपने विभाग की योजनाओं को स्वास्थ्य मेले में अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश