बच्चों के लिये किस उम्र से रोज़ा रखना ज़रूरी है.रोज़े में ड्रिप लगवाना कैसा है?

बच्चों के लिये किस उम्र से रोज़ा रखना ज़रूरी है.रोज़े में ड्रिप लगवाना कैसा है?
कुल हिन्द इस्लामिक इल्मी अकादमी कानपुर की अल-शरिया हेल्पलाइन से पूछे गए प्रश्नों के उत्तर
प्रश्न :- क्या रोज़े में भी क़स्त्र है, यानि अगर सफर में पूरी नमाज़ पढ़ता है तो गुनाहगार होगा, क्या यह हुक्म रोज़ों से भी सम्बन्धित है?
उत्तर :- अगर सफर सहूलत का है रोज़े में कुछ दुश्वारी नहीं है तो रोज़ा रखना बेहतर है।

प्रश्न  :-रोज़े में डायरिया की वजह से ड्रिप लगवाना कैसा है ?
उत्तर :- ज़्यादा कमज़ोरी हो और डाक्टर ड्रिप लगाने को ज़रूरी समझे तो सकते हैं, बिना वजह केवल ताक़त के लिये लगाना मुनासिब नहीं।

प्रश्न :- गर्मी की वजह से मस्जिद के बाहरी हिस्से में आकर तरावीह की जमाअत करना कैसा है?
उत्तर :- अगर वह हिस्सा मस्जिद ही है तो इसमें कोई हर्ज नहीं, वरना मकरूह है।

प्रश्न  :- इस्तिख़ारे की नमाज़ कितने दिन तक पढ़ना चाहिए?
उत्तर :- इस्तिख़ारे की नमाज़ का उद्देश्य है किसी काम की तरफ दिल को आकर्षित करना, लिहाज़ा जब तक इंसान का दिल किसी मामले में किसी एक तरफ ना हो जाये, उस वक़्त तक पढ़ते रहना चाहिए।

प्रश्न  :- बच्चों के लिये किस उम्र से रोज़ा रखना ज़रूरी है ?
उत्तर :- बच्चा जब 10 साल का हो जाये और रोज़े की ताक़त हो तो उसको रोज़े का हुक्म दिया जायेगा और बिना कारण रोज़ा छोड़ने पर तन्बीह की जायेगी।

अल-शरिया हेल्प लाइन के नम्बरात
मौलाना मुफ्ती इक़बाल अहमद क़ासमी 9450120937
मौलाना खलील अहमद मज़ाहिरी 9889370978
मौलाना मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी 9984181490
मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी 9839848686
मौलाना मुहम्मद इनामुल्लाह क़ासमी 9935588996
मौलाना मुहम्मद अनीस खां क़ासमी 9936705786
मौलाना मुफ्ती असदुद्दीन क़ासमी 8700016933
मौलाना मुफ्ती मुहम्मद उस्मान क़ासमी 9935862006
मौलाना मुफ्ती अज़ीजुर्रहमान क़ासमी 7860334030
मौलाना मुफ्ती साद नूर क़ासमी 9721259870
मौलाना मुफ्ती दानिश क़ासमी 9335899572
मौलाना मुफ्ती हिफ्जुर्रहमान क़ासमी 8953747748
मौलाना मुफ्ती सऊद मुर्शिद क़ासमी 9455054392
मौलाना मुफ्ती इज़हार मुकर्रम क़ासमी 9696314272
मौलाना मुफ्ती मुहम्मद मिफ्ताह क़ासमी 9140596695
मौलाना मुफ्ती मुहम्मद वासिफ क़ासमी 8859816832

Post a Comment

0 Comments

देश