एडीएम ई ने किया मेला स्थल का निरीक्षण, स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका परिषद को दिए जरूरी दिशा निर्देश।

एडीएम ई ने किया मेला स्थल का निरीक्षण, स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका परिषद को दिए जरूरी दिशा निर्देश।
देवबंद: आगामी 14 अप्रैल से शुरू हो रहे देवबंद के धार्मिक एवं सांस्कृतिक श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले की तैयारियां बड़े पैमाने पर जारी है। 
मंगलवार को एडीएम ई अर्चना द्विवेदी ने मेला ग्राउंड का निरीक्षण करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। देवबंद के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला स्थल का निरीक्षण करते हुए एडीएम ई अर्चना द्विवेदी ने कहा कि मेले को भव्य और सुंदर बनाने में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने नगर पालिका परिषद देवबंद और स्थानीय प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। कहा कि मेला शुरू होने से पहले सभी तैयारियां पूरी हो जानी चाहिए। 
इस दौरान उन्होंने मेला ग्राउंड की साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने पालिका स्टॉफ को निर्देशित किया कि मेले से पूर्व ओर मेले के दौरान साफ-सफाई की पूरी व्यवास्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि मेला ग्राउंड ही नहीं मंदिर परिसर सहित बाहरी हिस्सें में भी साफ-सफाई रहे।

इस दौरान एसडीएम दीपक कुमार, सीओ दुर्गा प्रसाद, इंस्पेक्टर प्रभाकर केंतुरा, पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी, 
मेला चेयरमैन मनोज सिंघल, ईओ धीरेंद्र राय, सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार, विकास चौधरी, मोहम्मद अकबर, पोपिन कुमार, मोहम्मद सुफियान और पप्पू प्रधान आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश