देवबंद में मीट की अवैध दुकानों पर एसडीएम और सीओ नेे की ताबड़तोड़ छापामारी, मांस कारोबारियों में मचा हड़कंप।

देवबंद में मीट की अवैध दुकानों पर एसडीएम और सीओ नेे की ताबड़तोड़ छापामारी, मांस कारोबारियों में मचा हड़कंप।
देवबंद: देवबंद में अवैध मीट की दुकानों पर एसडीएम और सीओ नेे ताबड़तोड़ छापामारी की जिसके कारण 
मीट कारोबारियों में हड़कंप मच गया, इस दौरान कई दुकानों से मीट के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गई, वहीं अवैध रोप मांस का काम करने वालों को नोटिस दिए गए।
शानिवार को एसडीएम देवबंद दीपक कुमार, सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी ने सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ नगर के मोहल्ला शाह बुखारी, सरसटा बाज़ार, बेरोनकोटला, रेती चोक, पठानपुरा समेत कई स्थानों पर मीट कारोबारियों के खिलाफ छापामारी की, अवैध मीट-मांस का कारोबार करने वालों पर की गई कारवाई से मीट कारोबारियों में हड़कंप मच गया और वह अपनी अपनी दुकानें बंद करके इधर-उधर होने लगे।
इस दौरान जहां एसडीएम ने कई बगैर लाइसेंस और नियमों के विरोध मीट का कारोबार करने वालों को नोटिस दिए साथ कई दुकानदारों के मीट सैंपल लेकर जांच ने लिए भेजे। 
एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि अवैध रूप से मीट मांस का कारोबार करने या नियमों के खिलाफ मीट बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर के उन्हें जेल भेजा जाएगा। प्रशासन की कारवाई के कारण मीट कारोबारियों में दिनभर खलबली मची रही।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश