संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने सुनी जनता की समस्याएं।

संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने सुनी जनता की समस्याएं।
देवबंद: संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम दीपक कुमार और सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी समेत अन्य अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनी।
शनिवार को देवबंद के विकास खंड सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में दर्जनों फरियादियों ने थाना, तहसील राजस्व, सिंचाई और बिजली आदि विभागों से संबंधित शिकायतें अधिकारियों के सामने रखी। इस मौके पर एसडीएम ने मौजूद विभागीय अधिकारियों को जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आदेश दिया और शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सुपूर्द किया।
एसडीम दीपक और सीईओ दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि सरकारी कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उन्होंने कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराया साथ ही कहा कि कर्तव्य का निर्वाहन जिम्मेदारी से करें और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर रखें। इस दौरान तहसील स्तर के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश