गंगोहः ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के निर्देशनुसार गंगोह ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में गंगोह इकाई के पत्रकारो ने बलिया के डीएम के निलंबन व पत्रकारों की रिहाई की मांग समेत 7 सूत्रीय उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि उक्त मांगे जल्द पूर्ण नहीं हुई तो पत्रकार साथी जेल भरो आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गंगोह ब्लाक अध्यक्ष अफजाल खान के नेतृत्व में पत्रकारों ने महामहिम राज्यपाल के नाम गंगोह सीओ चन्द्रपाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में जिला बलिया के अमर उजाला व सहारा हिंदी दैनिक के पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता की प्रश्नपत्र लीक प्रकरण के उजागर करने के मामले में शीघ्र ही रिहाई करने और साथ ही बलिया डीएम की भूमिका की उच्च स्तरीय जांच करवाने तथा जांच होने तक उनके निलंबन की मांग को जोरदार तरीके से उठाया गया। साथ ही ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने अपने ज्ञापन में जिला स्तर पर गठित पत्रकार स्थाई समिति की बैठकें शासनादेश के अनुरूप नियमित कराने और चिलकाना से दैनिक शाह टाइम्स के पत्रकार सुधीर सैनी की हत्या पर उनके परिजनों को एक करोड़ को सहायता राशि की भी मांग की। इस दौरान गंगोह ब्लॉक अध्यक्ष अफजल खान ने कहा कि यदि मांगे जल्द पूर्ण नहीं हुई तो पत्रकार साथी जेल भरो आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे। ज्ञापन देने वालों में ब्लाक अध्यक्ष अफजल खान, उपाध्यक्ष नौशाद चौधरी, शराफत मिर्ज़ा उप्रबन्धक वीरेन्द्र चौधरी, बृजपाल सैनी, इसराईल चौधरी, प्रचार मंत्री खलील अहमद, सिकन्दर अली, जिक्रिया खान, अमजद हाशमी, रागिब राणा, तरूण पाराशर, अरविंद कोरी, शादाब मलिक, इन्तजार शाह, आदि पत्रकार मौजूद रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments