देवबंद: ब्रह्मïकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि ब्रह्मकुमारी केंद्र देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में शांति का पैगाम दे रहे हैं। साथ ही ईश्वरीय मार्ग पर चलने की प्रेरणा देकर इंसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कहा कि हमें आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए प्रेम व सौहार्द का वातावरण बनाकर एक दूसरे का साथ हमेशा देना चाहिए। ओम शांति केंद्र की बहन प्रभारी सुधा बहन ने केंद्र के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।
इस मौके पर बहनों ने राज्यमंत्री बृजेश सिंह समेत अतिथियों का स्वागत किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा एड., ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के नगराध्यक्ष दीपक गर्ग, हरिओम सिंघल, मेला इंचार्ज विकास चौधरी, विपिन गर्ग के अलावा बहन ज्योति, वंदना, वंशिका रवीना आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments