2018 के आईपीएस सूरज राय बने सहारनपुर के एसपी देहात, अतुल शर्मा बने चित्रकूट के एसपी।
सहारनपुर के एसपी देहात का ट्रांसफर होने के बाद मेरठ से एएसपी सूरज राय को सहारनपुर का एसपी देहात बनाया गया है। सूरज राय 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।सहारनपुर के एसपी देहात अतुल शर्मा को चित्रकूट का एसपी बनाया गया था। इसके बाद एसपी देहात का पद खाली पड़ा था। शनिवार को मेरठ में तैनात एएसपी सूरज राय को सहारनपुर का एसपी देहात बनाया गया है। सूरज राय 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनकी गिनती अपने बैच के अच्छे अधिकारियों में होती है।
सहारनपुर में एएसपी (ग्रामीण) के पद पर तैनात आईपीएस अतुल शर्मा का शुक्रवार को प्रमोशन हो गया। उन्हें चित्रकूट का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। यह जिले का उनका पहला चार्ज होगा।
शूक्रवार को शासन की ओर से आईपीएस अधिकारियों की तबादला लिस्ट जारी की। इसी कडी में सहारनपुर में तैनात एएसपी अतुल शर्मा का स्थानांतरण भी कर दिया गया। उन्हें शासन ने प्रोन्नत करके चित्रकूट का पुलिस प्रमुख बनाया गया है। मूलरूप से गाजियाबाद के निवासी अतुल शर्मा ने चार दिसंबर -2020 को सहारनपुर में एएसपी ग्रामीण का चार्ज लिया था। अतुल शर्मा 2016 बैच के तेजतर्रार आईपीएस आफिसर हैं। एसपी देहात ने जिले में दो साल के कार्यकाल के दौरान अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ पुलिसिंग को भी बेहतर करने का काम किया है। अब उनकी जगह युवा सूरज राय आए हैं।
0 Comments