नगर पालिका परिषद की ओर से बड़े पैमाने पर की जा रही हैं मेले को भव्य एवं सुंदर बनाने की तैयारियां।

नगर पालिका परिषद की ओर से बड़े पैमाने पर की जा रही हैं मेले को भव्य एवं सुंदर बनाने की तैयारियां।
देवबंद: आगामी 14 अप्रैल से आरंभ होने वाले देवबंद के धार्मिक एवं सांस्कृतिक व ऐतिहासिक श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले की तैयारियां जोरों पर है। नगर पालिका परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से बड़े पैमाने पर मेले की व्यवस्थाएं की जा रही है।
शनिवार को नगर पालिका परिषद के ईओ डॉक्टर धीरेंद्र राय के नेतृत्व में पालिका के अधिकारी और कर्मी मेला मैदान में तैयारियों में जुटे नजर आए। इस दौरान मेला चेयरमैन मनोज सिंघल और मेला कमेटी ने भी तैयारियों का जायजा लिया।
नगर पालिका परिषद के ईओ डॉ. डीके राय ने बताया कि दो साल के अंतराल के बाद देवबंद के धार्मिक एवं सांस्कृतिक मेले का आयोजन हो रहा और इस बार मेले को भव्य एवं सुंदर बनाने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि मेले को भव्य बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान पालिका के अधिकारी और कर्मियों के साथ मेला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश