विधान परिषद चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, राज्यमंत्री और पालिकाध्यक्ष समेत 190 मतदाताओं ने डाले वोट।

विधान परिषद चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, राज्यमंत्री और पालिकाध्यक्ष समेत 190 मतदाताओं ने डाले वोट।
देवबंद: देवबंद ब्लाक में शनिवार को विधान परिषद चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। लोक निर्माण राज्यमंत्री और नगरपालिका चेयरमैन समेत 190 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा।
देवबंद खंड विकास कार्यालय में चुनाव के लिए दो पोलिंग बूथ बनाए गए थे। बीडीसी सदस्यों, प्रधानों, नगरपालिका सभासदों और जिला पंचायत सदस्यों ने बूथों पर पहुंच वोट डाले। करीब 10.30 बजे पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह मतदान स्थल पर पहुंचे और वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह ही एमएलसी चुनाव में भी भाजपा शानदार जीत दर्ज करेगी। 36 में से 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। उनके साथ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, सभासद मनोज सिंघल समेत कई प्रतिनिधि मौजूद रहे। 
वहीं, पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी ने दोपहर एक बजे मतदान किया। एडीएम (वित्त) रजनीश मिश्र और एसपी (ट्रेफिक) प्रेमचंद ने देवबंद पहुंच मतदान का जायजा लिया। एसडीएम दीपक कुमार व सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी भी बूथों का निरीक्षण करते रहे। मतदान स्थल के बाहर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात रहा। 
एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि देवबंद तहसील में एमएलसी चुनाव शांतिपूर्ण हुआ। देवबंद ब्लाक में 192 में से 190 और नागल ब्लाक में 181 में से 180 मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश