आखरी बॉल पर आउट हुए इमरान खान, देर रात अविश्वास प्रस्ताव में हुई हार, पीएम हाऊस छोड़ा, अगले पीएम होंगे शाहबाज शरीफ।

आखरी बॉल पर आउट हुए इमरान खान, देर रात अविश्वास प्रस्ताव में हुई हार, पीएम हाऊस छोड़ा, अगले पीएम होंगे शाहबाज शरीफ।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजनीति में हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद सुप्रीम कोर्ट की दखल अंदाजी से देर रात नेशनल असेंबली में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में इमरान खान की पार्टी तहरीक इंसाफ (पीटीआई) को हार का मुंह देखना पड़ा और अब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नहीं रहे, पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ हो सकते हैं, विपक्ष की ओर से उनका नाम पेश किया गया।
नेशनल असेंबली में इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में उनकी सरकार की हार हो गई। 174 वोट इमरान खान के खिलाफ पड़े, इमरान की पार्टी के सांसद वोटिंग के दौरान सदन से बाहर रहे, वोटिंग के दौरान सिर्फ विपक्ष के सांसद मौजूद रहे।
बता दें कि पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश ने रात 12 बजे सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खोलने का फैसला किया था, क्योंकि नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की अनुमति नहीं दी थी. ऐसे में कोर्ट के आदेश के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग आधी रात में हुई।

बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के ठीक पहले स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद उनकी जगह दूसरे नेता स्पीकर के चेयर पर बैठे। इमरान खान की सरकार गिरने पर पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान के लिए आज का दिन दुखद रहा। उन्होंने कहा कि लुटेरों की घर वापसी हो गई है। फवाद चौधरी ने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री इमरान खान को प्रधानमंत्री आवास से विदा किया गया है. वे शालीनता से वहां से चले गए हैं. एक पाकिस्तानी होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं और उनके जैसा नेता पाकर धन्य हूं।
बता दें कि पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य हैं, जिसमें 172 बहुमत होता है। पीटीआई के नेतृत्व वाला गठबंधन 179 सदस्यों के समर्थन से बनाया गया था, जिसमें इमरान खान की पीटीआई में 155 सदस्य थे, वहीं पीटीआई द्वारा अपने प्रमुख सहयोगी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) को खोने के बाद इमरान खान को एक बड़ा झटका लगा था और विपक्षी दल ने 8 मार्च को पीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था।

नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के सफल होने के बाद सदन को संबोधित करते हुए पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि आज पाकिस्तान संविधान और क़ानून को फिर से स्थापित करना चाहता है। पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि हम किसी से बदला नहीं लेंगे लेकिन क़ानून अपना काम करेगा।
नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव की सफलता के बाद सदन को संबोधित करते हुए पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि 10 अप्रैल का ऐतिहासिक महत्व है।
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल ख़ालिद जावेद ख़ान ने इस्तीफ़ा दे दिया है।
उधर, इमरान ने भी प्रधानमंत्री आवास भी छोड़ दिया और बनीगाला के लिए रवाना हो गए।

DT Network 

Post a Comment

0 Comments

देश