पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने किया दंगा नियंत्रण का मॉक ड्रिल अभ्यास, फ्लैग मार्च निकालकर असामाजिक तत्वों को दिया कड़ा संदेश।

पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने किया दंगा नियंत्रण का मॉक ड्रिल अभ्यास, फ्लैग मार्च निकालकर असामाजिक तत्वों को दिया कड़ा संदेश।
देवबंद: आगामी त्यौहारों को लेकर शनिवार को एसडीएम देवबंद के नेतृत्व में पुलिस ने दंगा नियंत्रण, बलवा नियंत्रण का मॉक ड्रिल अभ्यास किया तथा दंगाई से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार के टिप्स दिए गए। इस दौरान नगर के अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाल असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया गया।
शनिवार को कोतवाली में एसडीएम, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी की मौजदी में दंगा निरोधक, बलवा निरोधक उपकरणों के इस्तेमाल से मॉक ड्रिल अभ्यास कराया। और पुलिस बल को दंगाइयों से निपटने के लिए विभिन्न टिप्स दिए। 
इसके बाद एसडीएम दीपक कुमार और सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी व थाना प्रभारी प्रभाकर कौंतुरा ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ नगर के कई स्थानों पर फ्लैग मार्च कर के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने का की अपील की गई a।
फ्लैग मार्च कोतवाली से शुरू होकर अनाज मंडी, मैन बाजार, एमबीडी चौक, मजनू वाला रोड और रेती चौक में से गुजरा। इस दौरान एसडीएम दीपक कुमार ने असामाजिक तत्व को सख्त संदेश देते हुए कहा कि माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा साथ ही उन्होंने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश