इकरा मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी की ओर से गरीब बच्चों में बांटे गए ईद के कपड़े, नए कपड़े पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे।
देवबंद: सामाजिक संगठन इक़रा मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी की ओर से ईद के मौके पर गरीब बच्चों में नए कपड़ों का वितरण किया गया।
शनिवार को मोहल्ला पठानपुरा में स्थित आयोजित कार्यक्रम में सोसायटी की ओर से ईद उल फितर के अवसर पर 100 गरीब बच्चों को नए कपड़े दिए गए, नए कपड़े पा कर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
सोसाइटी की ओर से सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताहिर हसन शिबली, राष्ट्रीय सचिव डॉ. काशिफ नाज़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीम, पत्रकार इकराम अंसारी, दीन रज़ा, जहांगीर खान और माहिन शिबली आदि ने ये कपड़े वितरित किए।
इस अवसर पर ताहिर हसन शिबली ने बताया कि गरीब लोग भी ईद मना सके इसके लिए सोसाइटी ने ईद पर 100 बच्चों को कपड़े वितरण किए। उन्होंने कहा कि गरीब बेसहारा लोगों के लिए इस महंगाई के दौर में घर का खर्च चलाना ही मुश्किल है ऐसे में बच्चो के लिए कपड़ों की खरीदारी करना और मुश्किल होता है। उन्होंने सभी से गरीबों की मदद करने की अपील की और कहा कि ईद के अवसर पर हमें गरीब बच्चों का खास खयाल रखना चाहिए।
समीर चौधरी/ इकराम अंसारी।
0 Comments