प्रशासन की टीम ने तालाब की भूमि से हटवाया अवैध कब्जा, कब्जाधारियों को दी सख्त चेतावनी।

प्रशासन की टीम ने तालाब की भूमि से हटवाया अवैध कब्जा, कब्जाधारियों को दी सख्त चेतावनी।
देवबंद: भूमाफियाओं के खिलाफ शासन की मंशा के अनुरुप प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। शनिवार को अधिकारियों ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ फलौदा रहमतपुर गांव में तालाब की भूमि से अवैध रुप से किए गए कब्जे को हटवाया। साथ ही कब्जाधारियों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। 
शनिवार को एसडीएम दीपक कुमार के निर्देश पर राजस्व व पुलिस टीम फलौदा रहमतपुर गांव में पहुंची। यहां टीम ने तालाब गाटा संख्या 251, 170, 171, 362, 327, 193 कुल रकबा .623 पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाया। एसडीएम ने बताया कि गांव के ही कई व्यक्तियों ने पिछले लंबे समय से उक्त भूमि पर अवैध रुप से कब्जा किया हुआ था। जांच में भी आरोप सही पाए गए। जिसके चलते उक्त भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। साथ ही कब्जाधारियों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते कोई भी कब्जाधारी कार्रवाई का विरोध नहीं कर सका। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश