देवबंद-रुड़की रेलवे लाइन के लिए एक्वायर की गई भूमि के विवाद को सुलझाने के लिए एसडीएम ने की ग्रामीणों के साथ बैठक।

देवबंद-रुड़की रेलवे लाइन के लिए एक्वायर की गई भूमि के विवाद को सुलझाने के लिए एसडीएम ने की ग्रामीणों के साथ बैठक।
देवबंद: देवबंद-रुड़की रेलवे लाइन के लिए एक्वायर की गई किसानों की भूमि के संबंध में उप जिलाधिकारी देवबंद दीपक कुमार ने क्षेत्र के गांव दुलीचंद पुर में पहुंचकर ग्रामीणों की जमीन से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली और इस संबंध में आगामी सोमवार को बैठक का आयोजन करके सभी समस्याओं के निस्तारण का निर्णय लिया।
बताया गया है कि देवबंद रुड़की रेलवे लाइन के लिए एक्वायर की गई गांव दुलीचंद पुर के किसानों की कुछ भूमि पर बिजली आदि के पोल लगने हैं और इस जमीन पर विवाद है जिसका मुकदमा इलाहाबाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है, जिसके कारण मुआवजे आदि का काम रुका हुआ है। इसी समस्या के समाधान के लिए शनिवार को एसडीएम दीपक कुमार ने गांव पहुंचकर ग्राम प्रधान सहित गांव के जिम्मेदारों के साथ बैठक की।
इस दौरान एसडीएम ने सभी किसानों से अपनी भूमि के संबंध में दस्तावेज आदि पेश करने को कहा ताकि जल्द से जल्द रेलवे लाइन के काम को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने तहसील टीम को भी इस संबंध में जरूरी जानकारी जुटाने का निर्देश दिया। एसडीएम ने बताया कि आगामी सोमवार को इस संबंध में मीटिंग करके सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम ने भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश