मेपल्स एकेडमी में किया गया राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह का भव्य स्वागत।

मेपल्स एकेडमी में किया गया राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह का भव्य स्वागत।
देवबंद: मेपल्स एकेडमी में कार्यक्रम का आयोजन कर लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह का अभिनंदन किया गया।
गुरुवार को मुजफ्फरनगर रोड स्थित मेपल्स एकेडमी में हुए कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ ने राज्यमंत्री बृजेश सिंह का शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिंह भेंटकर सम्मान किया। 
इस मौके पर बृजेश सिंह ने मेपल्स एकेडमी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की कविता की यह पंक्तियां कि छोटे मन से कभी कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, पढ़ी और सकारात्मकता का संदेश दिया। इस दौरान नर सेवा नारायण सेवा के तहत छात्रों को शुक्रताल स्थित अपना घर आश्रम की डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। संस्था के चेयरमैन अजय मित्तल ने बताया कि जिन लोगों का न कोई घर न ही कोई ठिकाना ऐसे दीनजनों का शुक्रताल में अपना घर आश्रम है। जहां पर लोगों के रहने, खाने और इलाज की निशुल्क व्यवस्था है। प्रधानाचार्य डा. चित्रा जोशी समेत स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश