नमाज़ ए तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल करने पर मुफ्ती आरिफ ने कराई दुआ।
देवबंद: मुकद्दस रमजान माह में पिछले वर्ष की तरह इस बार भी मोहल्ला शाहरमजुद्दीन में तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल किया गया। इस दौरान उलमा ने रमजान माह के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही देश व दुनिया में अमनो अमान व आपसी सौहार्द के लिए दुआ कराई।
मोहल्ला शाहरमजुद्दीन स्थित मो. अनवार सिद्दीकी के आवास पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष तरावीह में कलाम पाक पूरा किया गया। हाफिज मो. अनस सिद्दीकी ने कलाम पाक सुनाया। इस दौरान दारुल उलूम वक्फ के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना मुफ्ती आरिफ कासमी ने कहा कि रमजान का महीना अल्लाह की तरफ से बंदों के लिए खास इनाम है। अल्लाह से इस माह में अपने बंदों के लिए हर काम का 70 गुना सवाब रखा है। बस जरुरत उसे लेने वालों की है। उन्होंने कहा कि रोजे रखना, पांच वक्त की नमाज पढना, तरावीह पढऩा और अपना अधिक समय अल्लाह की इबादत में गुजारने का नाम ही रमजान है। इसलिए पूरे महीने तरावीह पढऩी चाहिए।
अंत में उन्होंने आपसी सौहार्द, मुल्क में अमनो अमान के लिए दुआ कराई। इस मौैके पर राहत खलील, अथर उस्मानी, तंजीम सिद्दीकी, मो. नवाब, नसीम चांद, युसूफ खलील, शहजाद उस्मानी, हकीम बाबर, जमशेद, नबील उस्मानी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments