लाउडस्पीकर उतारने की नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय मानकों के अनुसार आवाज धीमी करने की आवश्यकता, अधिकारियों और जमीयत पदाधिकारियों की बैठक के दौरान सभी से सहयोग की अपील।

लाउडस्पीकर उतारने की नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय मानकों के अनुसार आवाज धीमी करने की आवश्यकता, अधिकारियों और जमीयत पदाधिकारियों की बैठक के दौरान सभी से सहयोग की अपील।
मुजफ्फरनगर: कस्बा बुढ़ाना के फैज़ गार्डन में पुलिस प्रशासन ने कस्बे के उलमा (धर्मगुरुओ) मस्जिदों के इमामो एवं जिम्मेदारों तथा जमीयत उलमा-ए-हिन्द के पदाधिकारियों की आगामी त्यौहार व् लाउडस्पीकर की आवाज़ को कम करने को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता एसडीएम बुढ़ाना अरुण कुमार श्रीवास्तव ने की और संचालन जमीयत उलमा से जुड़े मौ.आसिफ कुरैशी ने किया। एसडीएम बुढ़ाना अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा की कानून का पालन करना हम सब की जिम्मेदारी है, हमे बड़ा अच्छा लगा आप लोगो ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का विशवास दिलाया।
बैठक को सीओ बुढ़ाना विनय गौतम ने सम्बोधित किया और कहा की माननीय सुप्रीम कोर्ट का आदेश है की लाउडस्पीकरों की आवाज़ को धीमी रखे ना की लाउडस्पीकरों को उतारे, उन्होंने कहा की आप अनुमति लेकर कम आवाज़ में माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुये लाउडस्पीकरों चला सकते हैं। सीओ ने आगामी त्योहार के बारे में भी विस्तार से बात की। कोतवाल बुढ़ाना जितेंद्र यादव ने कहा की अम्नो अमान बनाने में आप पुलिस का सहयोग करे l 
जमीयत उलमा बुढ़ाना के सदर हाफ़िज़ शेरदीन ने कहा की हम भी माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पूर्ण पालन करते है और हमे देश के कानून के प्रति पूरा विशवास है। उन्होंने कहा की सभी इमाम मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की आवाज़ को कम कर ले, जिससे कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा की ईद के त्योहार यहां सभी मिलजुलकर भाईचारे के साथ मनाते आये है।
बैठक में राशिद अज़ीम व् मौ.इमरान ज़िया ने भी अपने विचारो को रखा और प्रशासन को सहयोग करने को कहा। बैठक को मौलाना शोयब, कारी मुनंव्वर, हाफ़िज़ खान, मौ0 हाजी शराफत, मौ0नवाब, इस्लाम सेफी, हाजी हाकिम अली, नसीम मलिक, कारी तौफ़ीक़ हाफ़िज़ रहीश कोसर अली राणा आदि मौजूद रहे l 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश