अयोध्या में माहौल बिगाड़ने के बड़े षड्यंत्र को पुलिस ने बनाया नाकाम, टोपी लगाकर मस्जिद में आपत्तिजनक वस्तुएं फेंकने वाले सात हिंदू युवक गिरफ्तार, एनएसए के तहत होगी कार्रवाई।

अयोध्या में माहौल बिगाड़ने के बड़े षड्यंत्र को पुलिस ने बनाया नाकाम, टोपी लगाकर मस्जिद में आपत्तिजनक वस्तुएं फेंकने वाले सात हिंदू युवक गिरफ्तार, एनएसए के तहत होगी कार्रवाई।
अयोध्या: देश के भाईचारे और एकता अखंडता को तोड़ने के लिए असामाजिक तत्वों द्वारा अलग-अलग तरह की साजिशे और षड्यंत्र किए जा रहे हैं, ऐसे ही एक षड्यंत्र का खुलासा अयोध्या पुलिस ने किया है। अयोध्या में 26/27 अप्रैल की रात्रि में मस्जिदों में व बाहर एक धार्मिक ग्रंथ फाड़कर फेंकने और आपत्तिजनक टिप्पणियां लिखे हुए पर्चे व अन्य वस्तुएं फेंककर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश का अयोध्या पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना का गुरुवार को खुलासा करते हुए अयोध्या पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है और सभी के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई आरंभ कर दी है।
इस घटना के सभी आरोपी अयोध्या के हैं। महेश मिश्र के खिलाफ कुल 7 एफआईआर पहले से ही दर्ज हैं। महेश कुमार मिश्रा खोजनपुर पर रहता है। प्रत्यूष श्रीवास्तव आवास विकास कालोनी में, जबकि नितिन कुमार रीडगंज हमदानी कोठी पर रहता है। दीपक कुमार गौड़ उर्फ गुंजन नाका मुरावन टोला थाना, बृजेश पांडेय हौंसिला नगर, शत्रुघ्न प्रजापति सहादतगंज कुम्हार मंडी, विमल पांडेय कुमारगंज का रहने वाला है। हालांकि आरोपी युवक किस संगठन से जुड़े हैं इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी टोपिया लगा कर आए थे और उन्होंने मस्जिद में व उस के आस पास आपत्तिजनक वस्तुएं फेंक कर शहर और प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश की थी जिसको अयोध्या पुलिस की सतर्कता ने नाकाम कर दिया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें सभी आरोपी युवक टोपियां लगे हुए दिख रहे हैं।
अयोध्या जनपद में मस्जिद के सामने आपत्तिजनक चीजें डालने की घटना पर SSP शैलेश पांडेय ने बताया, "11 लोग इस घटना में शामिल थें, मुख्य आरोपी महेश मिश्रा था। उसने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया। इस मामले में 7 आरोपी गिरफ़्तार हो गए हैं और बाकि 4 लोगों को जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।" एसएसपी शैलेष पाण्डेय ने बताय कि आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर व एनएसए की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस घटना पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था कायम है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोई भी आवांछनीय तत्वों के बारे में जानकारी मिलने पर सूचना दें। 

Post a Comment

0 Comments

देश