सड़कों और बाजारों में अदा ना करें अलविदा जुमे की नमाज, जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने जारी की मुसलमानों के लिए खास अपील।
देश में लाउडस्पीकर, अजान और हनुमान चालीसा जैसे विवादो के बीच जारी इस अपील को काफी अहम माना जा रहा है, जिसका मकसद देश के अमन शांति, भाईचारे और एकता अखंडता को बनाए रखना और असामाजिक तत्वों को किसी भी तरीके से माहौल बिगाड़ने की का मौका ना देना है, साथ ही आम लोगों को सड़क पर नमाजियों की वजह से होने वाली परेशानियों से भी बचाना है।
हालांकि इंतजामिया कमेटी की ओर से यह अपील सहारनपुर की जामा मस्जिद के लिए है लेकिन इस अपील को पूरे जिले और सभी मुसलमानों के लिए माना जा रहा है।
गुरुवार को सहारनपुर जमा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की ओर से जारी की गई अपील में कहा गया है कि कल दिनांक 29 अप्रैल 2022 को शुक्रवार यानी अलविदा जुमे की नमाज सिर्फ जामा मस्जिद सहारनपुर के अंदर अदा की जाएगी, सड़कों और बाजारों में नमाज नहीं होगी। लोगों से अपील की गई है कि वह सड़कों और बाजारों में ट्रैफिक रोक कर जुमे की नमाज अदा ना करें, बल्कि अपने मोहल्लों की मस्जिदों के अंदर ही नमाज पढ़े, इस में सभी लोगों से सहयोग की अपील की गई है।
समीर चौधरी।
0 Comments