बुखारी आश्रम के त्रिपुरारी साधु बाबा ने एसडीएम को पत्र सौंप कर मांगी आमरण अनशन की अनुमति।

बुखारी आश्रम के त्रिपुरारी साधु बाबा ने एसडीएम को पत्र सौंप कर मांगी आमरण अनशन की अनुमति।
देवबंद: देवीकुंड परिसर में स्थित बुखारी आश्रम में रहने वाले त्रिपुरारी साधु बाबा ने एसडीएम से 29 अप्रैल से सीओ कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठने की अनुमति मांगी है। 
एसडीएम दीपक कुमार को दिए पत्र में त्रिपुरारी बाबा ने कहा कि 21 अप्रैल को देवीकुंड परिसर में ही स्थित दूसरे आश्रम के संत के दो शिष्यों ने उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट की थी। साथ ही आश्रम छोड़कर न जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। 
आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते उक्त दोनों लोग उन्हें धमकियां दे रहे हैं। त्रिपुरारी बाबा ने एसडीएम से 29 अप्रैल से जीवन खत्म होने तक अनशन करने की अनुमति मांगी है। एसडीएम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश