बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था के कारण देवबंद के इस मोहल्ले के लोग पलायन को हुए मजबूर।
देवबंद: मोहल्ला पठानपूरा दगड़ा में गंदगी के ढेरों और नाले की पुलिया टूटने से मोहल्ले वासी काफी परेशान हैं, लगातार नगरपलिका से सफाई कराने और पुलिया का निर्माण कराने की मांग के बावजूद पालिका द्वारा इस ओर ध्यान ना दिए जाने से क्षेत्र में बीमारियां पैदा होने के खौफ से लोग अब यहां से पलायन को मजबूर हैं।
गुरुवार को मोहल्लावासियों ने मीडिया को बताया कि इलाके में लगातार गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है, साथ ही नाले की पुलिया टूटने के कारण लोगों का आना जाना दुश्वार हो गया है, गंदगी से क्षेत्र में बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है जिसस मोहल्ले के लोग डरे हुए हैं। मोहल्ले के टोनी ने बताया की लगातार नगर पालिका से सफाई और पुलिया की मरम्मत कराने की मांग के बावजूद पालिका द्वारा इस ओर ध्यान न देने के कारण यहां के लोग अब अपने मकान औने पौने दामों पर बेचकर क्षेत्र को छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं।
उन्होंने चेयरमैन और नगरपालिका से इस ओर ध्यान देने और सफाई कराने व नाले की पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments