मुस्लिम फंड देवबंद के प्रबंधक सुहैल सिद्दीकी के बेटे ने किया कुरआन पाक पूरा, भतीजी और और भांजी ने रखा पहला रोज़ा।

मुस्लिम फंड देवबंद के प्रबंधक सुहैल सिद्दीकी के बेटे ने किया कुरआन पाक पूरा, भतीजी और और भांजी ने रखा पहला रोज़ा।
देवबंद: मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद के प्रबंधक सुहैल सिद्दीकी के 10 वर्षीय बेटे अहमद अम्मार सिद्दीकी ने रमजान उल मुबारक में कुराने पाक नाजरा मुकम्मल किया है। इस अवसर पर एक दुआई मजलिस का आयोजन मोहल्ला शाह बुखारी में किया गया।
इस अवसर पर मदरसा अशरफ उल मदरिस में अहमद अम्मार सिद्दीकी के उस्ताद मौलाना कारी जफर ने बच्चे और उसके माता पिता को मुबारकबाद देते हुए कुराने पाक की अजमत पर बयान किया और बच्चे के कुरान पूरा करने पर खुशी जताते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि इंशाल्लाह ये बच्चा जल्दी ही हाफिज ए कुरान भी बनेगा। उन्होंने बच्चे को खूब दुआओं से नवाजा।
इस दौरान सुहैल सिद्दीकी के भतीजी मारिया सिद्दीकी (D/O. फैज़ी सिद्दिकी) और भांजी आठ वर्षीय युसरा शारीक ने पहला रोजा रखकर दिनभर सख्त गर्मी के मौसम में सबर के साथ अल्लाह की इबादत की 
कारी जफर नन्हे मासूम बच्चों को रोजा रखने पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि बच्चों को बचपन से ही रोजा रखने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने दोनों बच्चों को दुआओं से नवाजा। इस अवसर पर मुस्लिम फंड देवबंद के मैनेजर सुहैल सिद्दीकी, अदील सिद्दीकी और फैजी सिद्दिकी आदि रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश