चेयरमैन और ईओ ने किया ईदगाह और इंदिरा पार्क का निरीक्षण, सफाई व्यवस्था में खामियां देखकर सफाई नायक को लगाई फटकार।

चेयरमैन और ईओ ने किया ईदगाह और इंदिरा पार्क का निरीक्षण, सफाई व्यवस्था में खामियां देखकर सफाई नायक को लगाई फटकार।
देवबंद: नगर पालिका परिषद के चेयरमैन और ईओ ने अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ईदगाह मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां सफाई व्यवस्था पर असंतुष्टि जताते हुए
सफाई नायक को जमकर फटकार लगाई और ईद से पहले पूरे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने का निर्देश दिया।
गुरुवार की शाम नगर पालिका परिषद चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी और ईओ डॉक्टर धीरेंद्र राय ने ईदगाह और इंदिरा पार्क सहित पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहां पिछले कई दिनों से सफाई व नालियों की मरम्मत आदि का कार्य चल रहा है। इस दौरान सफाई व्यवस्था में कई खामियां देखकर चेयरमैन ने सफाई नायक को लताड़ लगाई साथ ही नालियों की मरम्मत के कार्य का निरीक्षण किया और ईद से पहले सभी कामों को पूरा करने का निर्देश दिया।
इस दौरान ईदगाह कमेटी के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी और ईदगाह कमेटी के सदस्य फहीम अख्तर सिद्दीकी ने चेयरमैन को ईदगाह के आसपास की सफाई, सड़क व नाली आदि की समस्याओं से अवगत कराया और ईद के अवसर पर नगर पालिका द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं करने की मांग की। 
चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी ने ईदगाह कमेटी को आश्वस्त किया कि ईद से पहले सभी नालियों की मरम्मत ईदगाह आसपास के क्षेत्र की पूरी सफाई करा दी जाएगी, साथ ही टूटी हुई सड़कों पर मेट की व्यवस्था की जाएगी।
इस बाद चेयरमैन ने इंदिरा पार्क का भी निरीक्षण किया और वहां पाई जाने वाली खामियों को भी पालिका टीम से फौरन दूर करने का आदेश दिया।
इस दौरान सभासद डॉक्टर असलम, तौफीक जग्गी, शाहिद हसन, स्वास्थ्य निरीक्षक पोपिन कुमार, सफाई बाबू मोहम्मद सुफियान, निर्माण बाबू सुंदर लाल सैनी, मेला लिपिक मोहम्मद अकबर आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश