देवबंद में भी सैकड़ों धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए लाउडस्पीकर, पुलिस प्रशासन की ओर से जिम्मेदारों को दिए जा रहे नोटिस।

देवबंद में भी सैकड़ों धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए लाउडस्पीकर, पुलिस प्रशासन की ओर से जिम्मेदारों को दिए जा रहे नोटिस।
देवबंद: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर योगी सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों मंदिर और मस्जिदो में अनावश्यक रूप से प्रयोग में लाए जाने वाले लाउडस्पीकर उतरवाने का काम चल रहा है। देवबंद क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक 200 से अधिक लाउडस्पीकर उतरवाए जा चुके हैं। यहां कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्र में बिना अनुमति अनावश्यक रूप से प्रयोग में लाए जा रहे सभी लाउडस्पीकर उतारे जा रहे हैं।
थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि उनकी ओर से बिना अनुमति और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर के अनावश्यक रूप से लाउडस्पीकर का प्रयोग करने वाले लोगों को नोटिस दिए जा रहे हैं। नगर और देहात में अभी तक 200 से अधिक मंदिर और मस्जिदों के जिम्मेदारों को नोटिस दिए गए हैं। जिस के बाद लोग खुद ही लाउडस्पीकर की आवाज़ धीमी और मानकों के अनुरूप कर रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार बिना अनुमति अनावश्यक रूप से प्रयोग में आने वाले सभी मंदिरों मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे जा रहे हैं। उनका कहना है कि लोग खुद प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। 
बताया कि देवबंद नगर और देहात क्षेत्र से अभी तक 200 से अधिक लाउडस्पीकर उतरवाए जा चुके हैं और ये कार्य चल रहा है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस को कहीं भी सख्ती करने की जरूरत पेश नहीं आई और कहीं किसी तरह का कोई विरोध भी नहीं हुआ है, सिर्फ नोटिस दिए जा रहे हैं जिसके बाद लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उक्त कार्रवाई की जा रही है।
उधर, एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर जनपद के समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में धार्मिक स्थलों के प्रबंधन के सहयोग से लाउडस्पीकर उतरवा रहे हैं। लाउडस्पीकर उतरवाए जाने को लेकर 700 से अधिक नोटिस भी भेजे गए हैं। जहां पर लाउडस्पीकर लगे रहेंगे, वहां पर मानकों को पूरा करते हुए लाउडस्पीकर आवाज रखनी होगी। नोटिस में इसके लिए भी बता दिया गया है। इसके साथ ही थाना प्रभारी व सीओ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में धर्म गुरुओं से वार्ता भी कर रहे हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश