सऊदी सरकार ने किया भारत सहित सभी देशों का हज कोटा तय, जानिए इस साल भारत से कितने लोगों को मिलेगा हज पर जाने का अवसर।

सऊदी सरकार ने किया भारत सहित सभी देशों का हज कोटा तय, जानिए इस साल भारत से कितने लोगों को मिलेगा हज पर जाने का अवसर।
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते दो साल से विदेशी हाजियों की एंट्री पर लगे प्रतिबंध को हटाते हुए सऊदी अरब सरकार ने इस वर्ष दुनिया भर के दस लाख लोगों को हज करने के लिए हरी झंडी दे दी है, साथ ही कई प्रतिबंध लगाए हैं जिसमें 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को इस वर्ष भी हज करने का अवसर प्राप्त नहीं होगा, इसके साथ ही सऊदी सरकार ने सभी देशों का कोटा भी तय कर दिया है। इस बार भारतीय भी हज का फर्ज अदा करेंगे और भारत से इस साल 79,237 लोगों का हज कोटा सऊदी सरकार ने तय किया है।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, सऊदी अरब की सरकार की तरफ़ से ये भी कहा गया है कि इस साल 65 साल से कम उम्र के लोग ही हज यात्रा कर सकेंगे। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी का कहना है कि हज के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सऊदी अरब सरकार की ओर से ये तय किया गया है कि हज यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना और कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों डोज़ लेना ज़रूरी है। कोरोना महामारी के आने के बाद से ये पहली बार है जब भारतीय हज यात्री सऊदी अरब की यात्रा करेंगे।

सऊदी अरब की तरफ़ से बताया गया है कि इस बार का कोटा 79,237 लोगों का है, इसमें से 56,601 लोग भारतीय हज समिति (Haj Committee of India) के जरिए और 22,636 सलोग हज ग्रुप ऑर्गेनइजर्स के जरिए जाएंगे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश