हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंची मुस्लिम छात्राओं को नहीं मिली अनुमति, छात्राओं ने छोड़ा एग्जाम।
नई दिल्ली: कर्नाटक में हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, शुक्रवार को इस कड़ी में ताजा मामला सामने आया है। जिसमें हिजाब पहनने वाली छात्राओं को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई है। हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक में शुक्रवार को कक्षा 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुईं। इस दौरान दो छात्रओं ने हिजाब पहनने को लेकर अपनी परीक्षा छोड़ दी।
उन्होंने इसलिए परिक्षा छोड़ी क्योंकि उन्हें हिजाब उतारने के लिए कहा गया था। दरअसल हिजाब या धार्मिक पहचान से जुड़े किसी भी कपड़े पर प्रतिबंध लगाया गया है।
ऐसे में अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर मुस्लिम लड़कियों के लिए परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले सिर के स्कार्फ हटाने की व्यवस्था की थी। वहीं हिजाब पहनकर परीक्षा देने के लिए पहुंची मुस्लिम लड़कियों ने कहा कि परीक्षा के दौरान वो अंदर इसे हटा देंगी और परीक्षा खत्म होने के बाद फिर से पहन लेंगी।
आलिया असदी और रेशम नाम की दो छात्राओं ने उडुपी के विद्यालय पीयू कॉलेज में परीक्षा देने के लिए बुर्का पहन कर आ गईं। इस दौरान 45 मिनट तक उन दोनों ने पर्यवेक्षकों और कॉलेज के प्रिंसिपल से बहस की। वो चाहती थीं कि उन्हें बुर्के के साथ परीक्षा कक्ष में जाने दिया जाये। इजाजत न मिलने पर दोनों छात्राएं बिना परीक्षा दिये परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गईं।
0 Comments