बुलंदशहर में पढ़ने के बजाए शौचालय साफ कर रही प्राइमरी स्कूल की छात्राएं?

बुलंदशहर में पढ़ने के बजाए शौचालय साफ कर रही प्राइमरी स्कूल की छात्राएं?
नई दिल्ली: यूपी में योगी सरकार इस बात का दावा करती है, वह स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए करोड़ो का खर्चा कर रही है। यहां के स्कूलों में बेहतर शिक्षा दी जाती है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जो योगी सरकार के इस दावे को झूठा साबित कर सकती है। क्योंकि बुलंदशहर में कुछ शिक्षक सरकार की मंशा पर पानी फेरने में जुटे हैं।

ताजा मामला बुलंदशहर के ऊपरकोट प्राथमिक विद्यालय का है, जहां बच्चों के हाथ में किताब कॉपी की जगह टॉयलेट साफ करने का ब्रश थमा दिया गया है। सोशल मीडिया पर दो छात्राओं का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्राइमरी स्कूल की छात्राएं टॉयलेट साफ करती नजर आ रही है।

द Quint की खबर के मुताबिक अब इस मामले की जांच के लिए बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। लेकिन एक प्राइमरी स्कूल के छात्राओं से पढाई की जगह ऐसा काम करना बेहद शर्म की बात है।
मां-बाप अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते है, लेकिन अगर शिक्षक अपने कर्तव्य ठीक से ना निभाए तो उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए। ऐसे शिक्षकों से आपके बच्चों को भविष्य खतरे में हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments

देश