प्रशासनिक अधिकारियों ने किया देवी मेले का औचक निरीक्षण, कहा असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा, मेला व्यवस्था के लिए दिए जरूरी दिशा निर्देश

प्रशासनिक अधिकारियों ने किया देवी मेले का औचक निरीक्षण, कहा असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा, मेला व्यवस्था के लिए दिए जरूरी दिशा निर्देश
देवबंद: देवबंद में चल रहे धार्मिक एवं सांस्कृतिक श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी के मेले का प्रशासनिक अधिकारियों ने औचक निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि मेले और नगर का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार की रात्रि में एसडीएम दीपक कुमार, एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी और थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने पुलिस बल के साथ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि मेले का माहौल खराब करने वाले व असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि मेले में शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि मेला व्यवस्था को और अधिक अच्छी बनाने और माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के लिए मेला परिसर में भारी फोर्स का बंदोबस्त किया गया है। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।
इस दौरान अधिकारियों ने मेले की सभी व्यवस्थाओं को भी देखा साथ ही साथ श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए पालिका टीम और मेला अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश।
उधर, एंटी रोमियो स्क्वायड और खुफिया विभाग के अधिकारी भी लगातार मेला परिसर में निगरानी रख रहे हैं।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश