हनुमान चालीसा को लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा दादागिरी करने वालों की दादागिरी तोड़ने का ....?

हनुमान चालीसा को लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा दादागिरी करने वालों की दादागिरी तोड़ने का ....?
मुंबई: महाराष्ट्र से शुरू हुआ हनुमान चालीसा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि हनुमान चालीसा अगर पढ़ना है तो घर आकर पढ़िए लेकिन दादागिरी नहीं चलेगी अगर दादागिरी करेंगे तो बाला साहब ने हमें दादागिरी को तोड़ने का तरीका सिखाया है।
सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कड़ी नसीहत देते हुए कहा है कि हनुमान चालीसा पढ़नी है तो घर पर आकर पढ़िए। इसका एक तरीका होता है, लेकिन दादागीरी करके मत आइए, अगर ऐसा करेंगे तो बाला साहब ने सिखाया है कि दादागीरी कैसे तोड़नी है।
" उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनके पिता बाल ठाकरे के समय से ही उनके घर साधु-संतों का आना-जाना रहता है।  उन्होंने कहा, यदि आपके पास हिंदुत्व का जाप करने की परंपरा नहीं है, तो आप हमारे पास आ सकते हैं, लेकिन ऐसा करने का एक तरीका है, महाराष्ट्र के सीएम ने कहा, "पिछले कुछ दिनों से वो (BJP) कह रहे हैं कि शिवसेना ने हिन्दुत्व छोड़ दिया है. हमने क्या छोड़ दिया है, क्या हिन्दुत्व धोती है. वो हम पहनते हैं और निकालते हैं. हमें एक बात याद रखनी होगी. जो हमें हिन्दुत्व के नाम पर लेक्चर दे रहे हैं।
गौरतलब है कि बीजेपी सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा का समर्थन कर रही है, जिन्होंने उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था. महाराष्ट्र में यह हनुमान चालीसा-लाउडस्पीकर का विवाद राज ठाकरे के बयान से शुरू हुआ था, जब उन्होंने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर 3 मई तक अल्टीमेटम दिया था. इसके बाद आज महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी।

Post a Comment

0 Comments

देश