बोर्ड बैठक में नगर के विकास के लिए प्रस्ताव पास, संख्या पूरी ना होने पर विशेष रूप से सांसद को बुलाना पड़ा, बोर्ड में कई सदस्य दिखे नाराज।

बोर्ड बैठक में नगर के विकास के लिए कई प्रस्ताव पास, संख्या पूरी ना होने पर विशेष रूप से सांसद को बुलाना पड़ा, बोर्ड में कई सदस्य दिखे नाराज।
देवबंद: नगर पालिका बोर्ड की मासिक बैठक में वार्षिक बजट वर्ष 2022-23 पारित किया गया हालांकि इस दैरान बोर्ड में सदस्यों कम उपस्थिति के चलते सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान को विशेष रूप से मीटिंग में शामिल होने के लिए बुलाया गया, जिसके बाद बजट संबंधित सभी प्रस्ताव पारित किए गए।

सोमवार को नगर पालिका परिषद के मीटिंग हॉल में चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में सांसद हाजी फजलुर्रहमान सहित कुल 17 सदस्य उपस्थित हुये। हालांकि इस दौरान सभासद परमजीत कौर ने शिक्षक नगर में लचर सफाई व्यवस्था का मामला उठाते हुए नाराजगी जताई वहीं सभासद विनय कुमार कुछ्ल ने सोलर लाइटों के वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
इस दौरान कई सदस्य पालिका बोर्ड से नाराज दिखे और आरोप लगाया कि पालिका बोर्ड में उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है जिसके कारण बोर्ड में सभी सदस्य उपस्थित नहीं हो रहे हैं और यही कारण है कि बजट पारित कराने के लिए सदस्यों को विशेष फोन किया जा रहा है, साथ ही पालिका चेयरमैन ने फोन करके विशेष रूप से सांसद हाजी फजलुर्रहमान को बोर्ड में शामिल होने का अनुरोध किया था।

नगर के विकास के लिए कई प्रस्ताव पारित।
बोर्ड बैठक में माह अक्टूबर, नवम्बर दिसम्बर 2021 व जनवरी फरवरी 2022 के आय-व्यय का विवरण सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया एजेण्डा का आईटम नम्बर 02 विशेष संकल्प-नगर पालिका परिषद देवबन्द (सहारनपुर) का वार्षिक बजट वर्ष 2022-23 काफी देर विचार विर्मश के उपरान्त सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया, वार्षिक बजट वर्ष 2022-23 के अनुसार प्रारम्भिक अनुमानित अवशेष 75,00,000 रू० व अनुमानित आय 43,09,87.000 रू0 व अनुमानित व्यय 42.99.62.000 रू० व अनुमानित अन्तिम अवशेष 85,25,000 रू० का बनाया गया था। जो सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया। 
पालिका बोर्ड बैठक में विभिन्न सभासदगण द्वारा आउटसोर्सिंग पर ठेका मजदूरों को रखे जाने एवं पिछले पंचवर्षीय कर निर्धारण के सम्बन्ध में याददाश्ते पालिका चेयरमैन के समक्ष दी गयी। जिन्हें बोर्ड के पटल पर रखकर विचार विमर्श कर प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किये गये।
बोर्ड में मुख्य रूप से हाजी फजलुरहमान सांसद, सहारनपुर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आज की बोर्ड की बैठक पालिका के वार्षिक बजट से सम्बन्धित है और इसी नुक्तेनजर से मैं बोर्ड में उपस्थित हुआ हूँ। पालिका का वार्षिक बजट लोक कल्याण / विकास का बजट है। में उम्मीद करता हूँ कि बनाये गये बजट से नगर देवबन्द का विकास होगा। सांसद द्वारा यह भी कहा कि जो अच्छाई नगर पालिका देवबन्द के बोर्ड में देखी वह अक्सर देखने का नहीं मिलती है। यहाँ के लोग शान्ति प्रिय है। हमेशा एक दूसरे से इख़्तलाफ रखते हुये भी कम्प्रोमाईज करते हैं। इसकी मिसाल कहीं भी नहीं मिलेगी।
जियाउद्दीन चेयरमैन ने बोर्ड बैठक में सांसद हाजी फजलुरहमान की उपस्थिति के लिए में उनका शुक्रिया अदा किया और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। डॉ. डी०के० राय अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद देवबन्द ने और पालिका अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा भी मीटिंग हॉल में सांसद का माल्यार्पण किया गया।
पालिका बोर्ड बैठक के अन्त में रजनी शर्मा नामित सदस्य के पिछले सप्ताह निधन होने पर दो मिनट का मौन धारण कर सभी उपस्थित माननीय सदस्यों / पालिका अधिकारियां / कर्मचारियों द्वारा शोक व्यक्त किया गया। बोर्ड बैठक में शाहिद हसन, मजाहिर हसन, डॉ० मौ० वाजिद, डॉ० मौ० असलम, मौ० समीर, शराफत मलिक, रूमा सैय्यद, शबाना पत्नी मेहताब, विनय कुमार सभासदगण, दीपक कुमार नामित सदस्य, वरीसा, मीनू कश्यप, रूखसाना, शान खॉ, परमजीत कौर सभासदगण उपस्थित रहे। 
मीटिंग के दौरान चन्द्रिका प्रसाद कर अधीक्षक, पोपिन कुमार सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, संजय जैन लेखाकार, मौ० अकबर बोर्ड लिपिक, सुन्दरलाल सैनी लिपिक, विकास चौधरी स्वास्थ्य लिपिक, मौ० तारिक लेखा लिपिक आदि उपस्थित रहे।

एक धड़े ने किया बैठक का बहिष्कार
सोमवार को हुई बोर्ड बैठक का एक धड़े ने बहिष्कार किया। सभासद एवं वर्तमान मेला चेयरमैन मनोज सिंघल समेत दर्जन भर सभासद बैठक में उपस्थित नहीं हुए। बैठक में शामिल नहीं होने वाले सभासदों का कहना था कि बजट पास कराने के लिए पालिका बोर्ड को सांसद का सहारा लेना पड़ा है। कई सभासदों ने बताया कि पालिका प्रशासन उनके वार्डों में विकास कार्य नहीं करा रहा है। आगे भी बोर्ड का विरोध जारी रखा जाएगा। बताया कि बैठक में शामिल होने वाले दो सभासद भाजपा समर्थित भी थे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश