रमजान के पवित्र महीने में भी सफाई ना होने के कारण मोहल्ले वासी पहुंचे नगर पालिका कार्यालय।

रमजान के पवित्र महीने में भी सफाई ना होने के कारण मोहल्ले वासी पहुंचे नगर पालिका कार्यालय।
देवबंद: रमजान के पवित्र महीने में भी मोहल्ले में सफाई ना होने के कारण नाराज मोहल्ला पठानपुरा बेरियान निवासियों ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष मुर्तजा कुरेशी के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद के कार्यालय पहुंचकर मोहल्ले में सफाई कराए जाने की मांग की।
बुधवार को नगर पालिका परिषद के दफ्तर पहुंचे मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने कहा कि मोहल्ला में सफाई ना होने के कारण बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि मोहल्ले में फागिंग और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी नहीं हो रहा है जिससे मच्छरों के प्रकोप और बीमारियों के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस दौरान सफाई बाबू मोहम्मद सुफियान ने मोहल्ले वासियों को आश्वासन दिया कि नगरपालिका की ओर से जल्दी ही सफाई फॉगिंग और कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव की व्यवस्था की जाएगी।
मांग करने वालो में गुलजार, सुहेल, हारून, जुनेद, आबिद, कलीम, इमरान आदि मौजूद रहे। लोगों का कहना है कि रमजान माह में भी नगर पालिका परिषद नगर में सफाई कराने में सक्षम नहीं हैं। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश