मेले में मुशायरे और कव्वाली के प्रोग्रामों को किया जाए प्रतिबंधित, तिलक लगाने वालों को ही मिले देवी मेले में जाने की अनुमति, एसडीएम को ज्ञापन देकर हिंदू संगठनों की मांग।
देवबंद: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में कव्वाली व मुशायरा को प्रतिबंधित किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। यह भी कहा कि जिसके माथे पर तिलक न हो, उसा मेले में प्रवेश रोका जाए।
बुधवार को विभाग संयोजक मोंकित राणा व जिला संयोजक अक्षय धीमान के नेतृत्व में विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एसडीएम दीपक कुमार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि पिछले पांच दशकों से मां श्री त्रिपुर बाला सुंदरी मेले में धार्मिक गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है। मेले का वैभव व भव्यता को कम करने का लगातार प्रयास जारी है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि देवी के गरिमामयी मेले में फुहड़ कार्यक्रमों को जगह नहीं दी जानी चाहिए। इसलिए मेले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुची से कव्वाली, मुशायरा समेत अन्य फुहड़ कार्यक्रमों को हटाया जाना चाहिए।
ज्ञापन में मेले की सदियों पुरानी गरिमा व वैभव को पुन: वापस लौटाने की मांग की गई। साथ ही यह मांग भी रखी गई कि मेले में प्रवेश से पहले मुख्य द्वार पर लोगों को तिलक लगाने की व्यवस्था की जाए। मेले में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं को उचित व्यवस्था मिले तथा मिला गेट पर ही सुरक्षा के उचित यंत्र भी लगाए जाएं। इस मौके पर विहिप के जिला कार्याध्यक्ष वीरेंद्र, अमित त्यागी, पं. रोहित कौशिक, अभिनव कौशिक, सम्राट राणा, दीपक कश्यप, रोहित त्यागी और दीपकराज समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments