डाक्टर ने रोज़े रखने से मना किया है, किया सदका देना काफी है या रोज़ा रखना ज़रूरी है ?
कुल हिन्द इस्लामिक इल्मी अकादमी कानपुर की अल-शरिया हेल्पलाइन से पूछे गए प्रश्नों के उत्तरप्रश्न :- डाक्टर ने रोज़े रखने से मना कर दिया तो अब हम क्या करें, सद्क़ा काफी है या रोज़ा रखना ज़रूरी है ?
उत्तर :- अगर आप रोज़ा ना रख सकें तो रमज़ान के बाद जब ताक़त हो उस वक़्त उसकी क़ज़ा ज़रूरी है।
प्रश्न :-ज़कात की रक़म से किसी ग़रीब मुसलमान को दवा दिला सकते हैं ?
उत्तर :- अपनी ज़कात में रक़म देने के बजाये उसके बदले में उतनी क़ीमत की दवा देना जायज़ है बशर्ते कि दवा देते वक़्त ज़कात की नियत हो।
प्रश्न :- छोटी बच्ची के पास अगर ज़ेवर हों तो मां-बाप को उसकी ज़कात देनी होगी या नहीं ?
उत्तर :- बच्ची अगर नाबालिग़ है तो उसके माल की ज़कात किसी के ज़िम्मे वाजिब नहीं।
प्रश्न :- ईदगाह में नमाज़े जनाज़ा पढ़ना कैसा है ? क्यांकि सुना है कि मस्जिद में नमाज़े जनाज़ा पढ़ना मना है।
उत्तर :- नमाज़े जनाज़ा ईदगाह में जायज़ है इसलिये कि यह पंजवक़्ता नमाज़ की तरह मस्जिद के हुक्म में नहीं है।
प्रश्न :- टेन्ट हाउस के सामान देग, रज़ाई, गद्दे आदि जो किराये पर देने के लिये होते हैं उस पर ज़कात है या नहीं ?
उत्तर :- किराये पर दिये जाने वाले सामान पर ज़कात नहीं है, अलबत्ता उसकी आमदनी वाली रक़म पर ज़कात है।
अल-शरिया हेल्प लाइन के नम्बरात
मौलाना मुफ्ती इक़बाल अहमद क़ासमी 9450120937
मौलाना खलील अहमद मज़ाहिरी 9889370978
मौलाना मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी 9984181490
मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी 9839848686
मौलाना मुहम्मद इनामुल्लाह क़ासमी 9935588996
मौलाना मुहम्मद अनीस खां क़ासमी 9936705786
मौलाना मुफ्ती असदुद्दीन क़ासमी 8700016933
मौलाना मुफ्ती मुहम्मद उस्मान क़ासमी 9935862006
मौलाना मुफ्ती अज़ीजुर्रहमान क़ासमी 7860334030
मौलाना मुफ्ती साद नूर क़ासमी 9721259870
मौलाना मुफ्ती दानिश क़ासमी 9335899572
मौलाना मुफ्ती हिफ्जुर्रहमान क़ासमी 8953747748
मौलाना मुफ्ती सऊद मुर्शिद क़ासमी 9455054392
मौलाना मुफ्ती इज़हार मुकर्रम क़ासमी 9696314272
मौलाना मुफ्ती मुहम्मद मिफ्ताह क़ासमी 9140596695
मौलाना मुफ्ती मुहम्मद वासिफ क़ासमी 8859816832
0 Comments