देवबंद: स्टेट हाइवे पर अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दोबारा अतिक्रमण पर दी चेतावनी।

देवबंद: स्टेट हाइवे पर अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दोबारा अतिक्रमण पर दी चेतावनी।
देवबंद: देवबंद में विकराल रूप ले चुके अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने को प्रशासन ने बुधवार को विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाते हुए अतिक्रमण हटवाया। चेताया कि यदि पुन: अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर फिर से चल पड़ा है। बुधवार को एसडीएम दीपक कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग व नगरपालिका की टीम ने एसडीएम कार्यालय के बाहर स्टेट हाइवे पर मकबरा चौक तक स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया। दुकानों के बाहर सड़क पर रखे सामान को भी हटवाया गया। 
इस दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने अभियान का विरोध करना चाहा लेकिन भारी पुलिस बल देख वह हिम्मत नहीं जुटा पाए। एसडीएम ने बताया कि दुकानदारों को चेतावनी दे दी गई हैं यदि हाइवे पर सीमा रेखा से आगे सामान रख अतिक्रमण करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर स्टेट हाइवे के एई आलोक कुमार, सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश