बीजेपी के विरोध के बाद दिल्ली जल बोर्ड ने कुछ ही घंटों बाद वापस लिया मुस्लिम कर्मचारियों के लिए रमजान में शॉर्ट लीव का सर्कुलर।
नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड ने बीजेपी के विरोध के बाद पवित्र माहे रमजान में मुस्लिम कर्मचारियों को दिए जाने वाले शॉर्ट लीव (दी घंटे की छुट्टी) को खत्म कर दिया है और कुछ ही घंटे बाद निगम ने इस सर्कुलर को वापस ले लिया है जिसमें मुस्लिम कर्मचारियों रोजे के चलते 2 घंटे की छूट दी गई थी जिसका बीजेपी ने जबरदस्त विरोध किया था।
गौरतलब है कि इससे पहले, 4 अप्रैल के दिल्ली जल बोर्ड के सर्कुलर में रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मचारियों को दो घंटे की छुट्टी देने की बात की गई थी, रमजान इस्लामी कैलेंडर का 9वां महीना है और इस महीने इस्लाम को मानने वाले लोग सुबह से शाम तक रोजा (उपवास) रखते हैं। दिल्ली जल बोर्ड के एक परिपत्र में कहा गया था कि सक्षम प्राधिकारी ने मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दौरान यानी 3 अप्रैल से 2 मई तक प्रतिदिन दो घंटे का अल्प अवकाश लेने अनुमति दे दी है। परिपत्र में कहा गया था कि कर्मचारियों को अपना काम शेष घंटों में पूरा करना होगा और अल्प अवकाश से उनके काम पर असर नहीं पड़ना चाहिए।
इस मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ताा ने ट्वीट किया था, 'एक तरफ दिल्ली में हजारों ठेके नवरात्रि के दौरान शराब पर 25% छूट देकर नशा बांट रहे हैं वहीं दूसरी ओर दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों को रमजान के दौरान नमाज पढ़ने के लिए दो घंटे की छुट्टी, यह तुष्टिकरण नहीं तो और क्या है?'
उधर, दक्षिणी दिल्ली के नगर निगम ने नवरात्रों के चलते फ़रमान जारी किया जिसके तहत पूरे नवरात्र, यानि 11 अप्रैल तक दक्षिणी दिल्ली में मीट बेचने और खिलाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। इसी क्रम में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने हाल में मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद किए जाने की मांग उठाई है।
0 Comments